Monday, June 14, 2010

"भोपाल की बिलखती आत्मा "

ज़हरीली गैस को सूंघकर मौत की भेंट चढ़े भोपालवासियों की दफन लाशों में एक कौतुहल-सा मच गया है | सभी उठकर अदालत और भारत सरकार को बधाई देने के लिए कूच कर चुकी हैं | अंततः अब वे चैन से अपनी कब्रों में सो सकेगीं | उन्हें  अब न अदालत जाना होगा और ना ही अपनी आपबीती की गवाही देनी होगी | उन्हें न्याय मिल चुका है और उनके दोषियों  को सजा | किन्तु कल रात जो वाकया मेरा साथ घटा मै अभी तक डरा और सहमा हुआ हूँ | दिन की तेज गर्मी के बाद रात जब हवा में नमीं और ठंडक हुई तो घूमने निकल गया | पर कुछ सौ कदम चलने के बाद सघन अँधेरा छा गया और किसी महिला की चीख-पुकार और सिसकियाँ  सुनाई देने लगीं | कुछ तफ्तीश के बाद सड़क किनारे , एक पेड़ के नीचे सुर्ख लाल कपड़ों में बैठी एक महिला मिली | मेरे पूछने पर उसने अपना परिचय दिया "मै भोपाल की आत्मा हूँ"  | मै स्तब्ध रह गया और अभी तक वह चीख मुझे खुद को धिक्कारने पर मजबूर कर रही है |




भोपाल नगर की आत्मा ने अपनी बात मुझसे कुछ यूँ कही - " सन १९८४, तारीख ३ दिसंबर, मै अपनी सुन्दरता की रूमानियत में खोई बैठी थी कि कहीं से आवाज़ आई ....गैस रिस रही है , बचने के लिए ज़मीन पर लेट जाओ.........| मै भी लेट गई और बच गई | और आज अपने बच जाने का अभिशाप भुगत रही हूँ | मै अपने नगरवासियों की पीड़ा नहीं देख सकती सो भटक रही हूँ | न जाने कितने मरे और कितनों को जानलेवा बिमारियों ने घेरा | कितने छोटे बच्चे अपनी साँस के साथ ज़हर लेने के कारण अपनी जान गवां बैठे | उस ज़हर के मालिक जानते थे कि मेरे नगर को खतरा है, मेरे रहनुमा, मेरे प्रशासक भी जानते थे पर सब जानते-बूझते उस ज़हर को सहेजा गया, संभाला गया और बढाया गया फिर यूँ ही बहा दिया गया..........मौत नहीं मौत का सैलाब आया फिर......हर तरफ चीख और मातम पसर गया | जो होना था हो गया | उजाड़ हो गया नगर | कलंक लग गया मुझ पर इतने मासूमों को मारने  का | सजा मिलनी चाहिए मुझे | मै भटकती रहूंगी ऐसे ही, बिना किसी ठोर-ठिकाने के .......मै नहीं लौट सकती भोपाल पर......ज़रूर बदला लूंगी भोपाल के कातिलों से | अभी न्याय अधूरा है | "
और कई सारी बातें करते हुए वह बिलख पड़ी फिर से | मै आत्म-ग्लानी से भर गया  क्यूंकि क्या कर पाया था मै अब तक, उन बदकिस्मत लोगों के लिए जो कुछ लोगों के लालच, लापरवाही, मक्कारी और स्वार्थ का शिकार हुए थे | हजारों लोग जीवन भर के लिए अपंग हो गए, महोताज हो गए जीने के लिए | वास्तव में भोपाल के दोषी हम सभी हैं | वो सारी  सरकारें हैं जो इस दौरान सत्ता में आई, वो प्रशासक हैं जिन्होंने अपने हितों को  ऊँचा रखा, वो व्यवस्था है जो इस नरसंहार का आधार बनी और अंततः स्वयं हम दोषी हैं..........हर एक भारतीय दोषी है जिसने इतनी बड़ी त्रासदी को भुला दिया और आज जब न्याय का नाम लेकर पीड़ितों को छला  गया है ....उनके मुहं पर करारा तमाचा मारा गया है तब हमें याद आई है उनकी और हमारी झूठी हमदर्दी दे रहे हैं  उन्हें | अदालतें उन लोगों को न्याय नहीं दे सकतीं जो आज से २६ साल पहले मर चुके हैं या जो विक्षिप्त और अपंग हो चुके हैं | उन्हें न्याय हमारी संवेदनाएँ  दे सकती हैं | हमारी शुरुवात दे सकती है | देर तो बहुत हो गई पर भोपाल को आज भी हमारा सहारा चाहिए, वक़्त रहते कन्धा तो ना दे पाए पर आज जब उसको पुनः जन्म देने का अवसर है तो क्यूँ पीछे हटा जाए |

Sunday, June 13, 2010

Corruption: something very own

Ultimately, I get space to express my angst and anger. My raged heart and mind are full of intemperate words and bloody violent thoughts, which are but natural. This is utter disgrace and misfortune of our country which is claimed to be ruled by democrats, but with all derided morals, dereliction of duty and corruption. Blaming politicians and bureaucrats is never the end. The conviction of being honest, that too so-called, prevails in all of us is false. Because, if there is any flaw in the system we all are responsible for that.Corruption does not exist in the system but in our unhealthy minds. We all have accepted it as a regular norm for the ease of us. We all have gone sick and the diseases are VIP syndrome and lack of National Pride. if I say, corruption is our own, I am not supposed to be wrong. The way system goes and to that, the way we try to let it go, I feel is the root of corruption. In words of Gandhi - " there is enough in this world for everyone's need but not enough for everyone's greed."

We all know inside that what we are and how we are ? I need not to put any statistics and examples also, as  front lines of dailies often make our tea and squashes bitter. But I want to emphasize that 'we Indians are better in damage control rather preventing it to occur. We also should analyse and find reasons behind it.
I may not leave my mind stirred and rage misguided without seeking any solution. First of all, to uproot corruption 'we need to introspect our selves and inculcate National Pride in us. The feeling of  'Ram taking birth in neighbor's house is not so well.
Two points that can help are :


  • Citizen should no more be citizens, they should try to be great and noble.

  • Media houses should consider their work as something very sacred and should do it  with great responsibility and devotion.
As far as law is concerned it should be very stringent. Three points I think that must be looked after by law -makers are :



            if anyone found indulged in corruption-


  • should be sentenced to  5 years regressive imprisonment.
  • all its property and money should be confiscated.
  • should be abdicated from its position and then should restart from very basic.

Though condition is pathetic but it is still optimistic as Indian Police says - " स्थिति चिंताजनक किन्तु नियंत्रण में ". Besides this I would like to recall the words of John F Kennedy who said "Our problems are man-made. Therefore they may be solved by man. No problem of human destiny is beyond human beings."