Tuesday, March 30, 2010

am I underdog ???

Now a days, I am mused in one research and as soon as it accomplishes one interesting truth will come infront of us.I often see my fellow budding technocrates coming out of the examination hall, they seem so distressed and grim as if they will not pass at verge even and when the result is declared they come at the other end that is lost by .5 or 1 mark in scoring full and then the secret of their distress comes out, that they were lamenting for 1 mark. I really dislike such liers, though my problem is also same but I urge for 1 mark to pass.
A week ago we finished with our sessionals and now, time of results which are as usual horrific.Here, I exquse because the guy whom I thought to be under-performer proving myself,...a underdog. Perhaps I am not the least scorer but not so high also. I think why is so that 1 hour sessional and 3 hour semester exam, as normal exam pattern, decides your whole future.I would not indulge in any ongoing debate of changing education pattern but definately will point the negatives of a ruined system of which I am fortunately or unfortunately a part.
For one exam you are admired because you did mug-up the last whole night and you certainly become underdog because you got slept next night.
  • (point to be noted) why our whole structure of education is so dependent on one night and that too for mugging?
This so unfair that we keep talent and innovations aside and prefer books. I believe that engineering or any other discipline is for the welfare of humans first and ironically we try to search this welfare in dead pages.....I don't mean that books should be thrown or teared or are of no use,after all from where we will get the basics, my only point is this that there should be autonomy of learning.Learning should be incorporated not enforced.Teaching communication skills as english to an engineering student is really of no use and we often find such inaccuracies.
  • (point to be noted)Dr. Kalam in his book Indomitable Spirit  said we need autonomous learners and what we see and experience is totally different and even in Institutes of National Importance  the same pathetic story is revised. It is so sad to mention here that autonomous institutes like NITs are benchmark for inefficiency.
 What to say about the high scorers!!! they I think kill their talent merely for the marks, may the condition different but exceptionally it is found.What these guys do to be in race is they cut their legs so how they could win...??
Though I am in engineering discipline, can't I read philoshophy???? we have segregated the knowledge. I excuse, I am not questioning on getting the expertise knowledge but it should remain abound,...why a research scholar stops learning after his Phd. ???
  • (point to be noted)I quote HRD minister here,recently, somewhere he said that we need a marrige between teachers and technology and to that I want to add we need a marrige between teachers and learning too.Does it necessary that a 10 pointer is better engineer when the 6 pointer plays with machines.Knowledge is like Universe, limitless and so we name university.
 As I observe daily that we continuously refute to study and if do, it is only when we are forced.We feel that we have to abide by the system, which is unfortunate.What happens on the test date.........ah!   I  din't study.....shh! these exams, why they come......alas!!! so bakwaas paper it was.....these profs.  na.....
Submissions, I say,  are phenomenal success of professors in threatening the students by marks.
So while we get tomorrow we ask for one more day for submission and exam and then too we remain incomplete, I think this clearly indicates  flaws.There is something which need to be brought to make studies interesting,
  • (point to be noted)Why watching a cricket match is so interesting while having submissions next day? because we know the match is of a single day and the later will follow us years like ghost.We have so morbid teaching pattern that just tells to spend ink and precious paper and nothing else.Creativity dies.You have a prescribed syllabus like you have been told to learn 5 synonyms and learning more than that will account heavy punishment. 
Why technology is important? :-Once we are having softwares for engineering drawing why we need to draft manually and why is it not made alternative and student should choose.Whatever may be the reason but our refrain from technology in learning will cost heavy to us.............

  •  (point to be noted)One of my professor says-" ये सब जो है राक्षशी विद्या है पर अब क्यूंकि आप लोग फंस चुके  हो तो झेलना तो पड़ेगा hi....." then he says-"एक बार मैंने मरने का  ख्याल किया पर सिर्फ इस डर से कि अगले जनम में शुरू से पढना पड़ेगा तो वो भी दिमाग से निकाल ना  पड़ा ....."
तो अब फंस तो गए हैं और मजाक देखिये इस चक्रव्यूह में फंस ने के लिए २ साल मेहनत की |

 इति शुभम 

Thursday, March 25, 2010

kuch aur......peshgi

पिछली पोस्ट में जो कविता लिखी, उस पर तो पढने वालों ने प्रेम कविता का तमगा लगा दिया| खैर आशा है कुछ ऐसी वास्तविकता भी हो जाये, फिर बुरा भी क्या है अभियांत्रिकी के विद्यार्थी जो ठहरे!!!!!!!
चलिए ये तो हुआ मेरे सबसे खास दोस्त को उत्तर पर आज जो कुछ कविताएँ इस पोस्ट में हैं वो अलग-अलग मूड की हैं| पहली मैंने २६/११ के बाद लिखी थी जो स्कूल से राष्ट्रपतीजी को भेजी गयी थी| अब कितनी खास आपको लगी ये भी देख लेते हैं| उसके बाद दो  कविताएँ मौत पर हैं, कुछ ऐसा तो घटा नहीं जो मौत पर लिखता पर अपने  कुछ एकांत क्षणों में ऐसी रचनाएँ शायाद होही जाया करती होंगी| कॉलेज में दोस्तों से चर्चा में कुछ ऐसा प्रसंग निकला कि अपनी कविताएँ आपके  समक्ष रखने की भूमिका बन गई| कविताएँ आप पढ़ें उससे पहले कुछ चर्चा करली जाये...
वैसे मै बातचीत करने का बहुत शौक़ीन हूँ पर पढना और लिखना भी पसंद करता हूँ सो ब्लॉग्गिंग एक जरिया कह लीजिये जो मुझे मिला कुछ अपना पढ़ा, कुछ लिखा, कुछ सुना, कुछ कहा सबसे बाटने  के लिए|
हो सकता है शायद मेरी भाषा साहित्यिक दृष्टि से अपरिपक्व हो, मेरे विचार अव्यवहारिक हों और कुछ जो ब्लॉग और पोस्ट में अंग्रेजी और हिंदी की अदली-बदली है, वो भी कुछ बेहतर प्रभाव न डालती हो पर अब यदि भाषा पर ध्यान दूं तो भाव खो जायेंगे और इसलिए मैंने half -baked नाम चुन कर सबकी शिकायतों के लिए क्षमा भी मांग ली है और स्वीकार भी कर लिया है कि मै एक विद्यार्थी हूँ| पर ये तो सभी मानेगें कि अपनी तारीफ सुनकर पेट फूल जाता है, सो यहाँ कमेंट्स में किसने तारीफ की ये जानने के लिए मै बड़ा बेचैन हो उठता हूँ......सो ये भी अनोरोध  सही कमेंट्स ज़रूर किया करें, भले बुराई ही क्यूँ न हो|
अब और क्या कहा जाये,...कुछ पोएम्स पढ़ लीजिये अगली बार कुछ रोचक किस्सों के साथ मिलेंगे "किस्सा-गोष्ठी" में...........

मजहबी जूनून में आगाही खो बैठे
क्या बन पाते जब इंसानियत खो बैठे
ये कैसा रुख है कि इन्सान, इन्सान तलाशते हैं
और बेफिक्री से आदमखोर जान-खाक कर डालते हैं
आतंक को हवा में घोल जिहादी सुकून चाहते हैं
ये कायर दिल अल्लाह नहीं, नरसंहार पुकारते हैं
कत्ले-आम हो जिनकी इबादत वो दरिन्दे
क्या जाने? मानें हैं उनको भी हम अलाह के बन्दे
पर अब तस्करा नहीं हमला होगा
खून को खून और आतंक को तमाचा होगा |

अब इसे वक्ती जूनून भी कहा जाये तो क्या!!! क्यूंकि हुआ तो कुछ है ही नहीं| खैर इन्सान का नमो-निशान ही मिट गया तो दूसरे प्राणी तो सुकून से जी सकेंगे |

मै मौत के सिम्त चला
पर थम गया
सुनकर वह आवाज़
कि पहले देख तो लो
"मौत वहां है भी कि नहीं"

ज़िन्दगी सिर्फ इतनी  है
शीशा तड़क गया
गूंज अनकही है

half -baked  सिर्फ नाम से ही baked  बना रहे तो अच्छा है यदि कहीं भी आपको ऐसा लगे कि आप पाक रहें हैं तो comment -box  में पकाऊ लिख कर window बंद भी कर सकते हैं........
पर इतना भी नहीं ऊबे होंगे आप..... कि अगली बार visit  ही न करें|

Monday, March 22, 2010

my pen

इस पोस्ट में अपनी  एक कविता प्रस्तुत कर रहा हूँ | मै कोई कवी तो नहीं फिर भी कभी कलम, किसी भी तरह से, जो चली सो पेश है..........

पलट कर अपनी पीठ
मैं बैठा हुआ था
वो पीछे से आई
और किसी बच्ची-
की तरह
मेरी आँखों पर हाथ रख
उसने पूछा
बताइए मै कौन हूँ ?
मैंने डपटकर
अपनी व्यस्तता का बहाना
फिर रख दिया |
वो चली गयी ,
पीठ दिखाए , बिना पलते
मै सोचता रह गया
कि एक बार पलट न सका |

अगली प्रविष्टि में कुछ और भी अपनी अध्-भुनी लिखाई आपके सामने रखूंगा | फिलहाल प्रस्तुत कविता का शीर्षक देकर अपनी प्रतिक्रिया दें |

Sunday, March 21, 2010

Muni Shree Ki Kavitain

मुनिश्री की कविताएँ कभी तो इतनी सरल और सहज होती हैं कि लहरों पर तैरने का-सा आभास होता है| और कभी इतनी रहस्यमय एवं गूढ़ कि सागर का अथाह विस्तार एवं गहराई भी कुछ नहीं| जीवन के जटिलतम प्रशनों का उत्तर मुनिश्री अपनी कविताओं में साधारण प्रतीकों से दे दिया करते हैं| संन्यास, अध्यात्म, सम्बन्ध,समाज, पर्यावरण, व्यक्ति, समूह आदी अनेक विषयों पर मुनिश्री कि कविताएँ, एक संन्यासी की विस्तीर्ण, गहरी और समग्र विचारशैली को इंगित करती हैं|
वैसे तो मुनिश्री की कविताओं का अंग्रेजी अनुवाद पहले हो चुका है, किन्तु मुनिश्री को प्रणाम स्वरुप मैंने भी ये तुच्छ प्रयास किया है|

संवेदना
वेदना सब
अपनी ही
अपूर्णता की है
और संवेदना हमें पूर्ण बनाती  है |
संवेदनशील क्षणों में
हम वेदना-मुक्त
और पूरे होते हैं|
( Senses
all agony
is of self's incompleteness
and senses
make us complete.
The time when we are
sensitive
we are free of  (pain and ) agony
and complete. )

सन्नाटा
रात के
सन्नाटे में
जब भी कोई
सूखा  पत्ता
टूटकर गिर जाता है
तब सन्नाटा
उसकी आवाज़ से
और गहरा
मालूम पड़ता है |
( Stillness
when in the
stillness of night
a dry leaf
falls
then, the stillness
deepens more
through its voice. )

भीतर 
जब आदमी 
बाहर  भीड़  से
घिर जाता है ,
तब मै जानता  हूँ
वह अपने भीतर 
कितना अकेला 
रह जाता है |
( Inside
when a man
gets thick of crowd
from outside
then I know
how much?
he is alone!!
from Inside )

डर
सागर में
तैरना
अच्छा लगता है
पर मन डरता है
कि कहीं तलहटी की
ठोस जमीन से
टकरा न जाऊं
कि कहीं लहरों में
किनारे पर
फेक न दिया जाऊं |
( Fear
to swim in the ocean
soothes
but mind fears
of getting collided
with the solid bottom
of the valley
of getting waved out
to the shore. )

The list of the books written by Munishree is available on the website of maitree samooh (www.maitreesamooh.com).




Friday, March 19, 2010

a Jain monk,Shri Kshamasagarji


His unequalled asceticism and progressive vision makes him the most beloved and reverend saint amongst the Jain community and whoever comes under the bounty of him(specially,youth).The Young Jaina Award , which he ignited has now become the most famous and desired award by the Jain students to whom it is given.The scholarship program for the economically weak students is also appreciable.Besides this he writes beautyfull poetries which include the chirping sparrow,blossoming trees,wavy sea and everything which we are bestowed by nature but very finely they turn the reader towards self-introspection.There is one group of his disciples Maitree Samooh, this works for the social welfare and manages the various programs under the guidance of Munishri.Presently, he is ill, I pray to god for his fast recovery.

Below, an introduction of him has given which is from his one of the books.

"अभी मुझे और धीमे / कदम रखना है /अभी तो चलने की / आवाज़ आती है |" अपनी साधना-यात्रा में ऐसा सूक्ष्म आत्मालोचन करनेवाले संत-कवी क्षमासागरजी अपनी अनुभूतियों की काव्याभिव्यक्ति एवं अपनी सूक्ष्म टिप्पणियों में ऐसा कुछ कह जाते हैं, की पाठक, भावविभोर होते-न-होते विचारोद्वेलित हो उठता है| अत्यंत कोमलता के साथ, वे मनुष्य की संसारिकता को दर्पण के सामने सरका देते हैं| पाठक बिम्ब-प्रतिबिम्ब में स्वयं को पाकर, कवी पर रीझता हुआ विचलित हो उठता है|
मनीषी कवी, चिन्तक एवं विज्ञानविद मुनि श्री क्षमासागर दिगंबर वीतरागी मुनि हैं| सागर के एक संभ्रांत ,धर्मनिष्ठ एवं सुसमृद्ध परिवार में जन्मे वीरेन्द्र कुमार ने, सागर विश्वविद्यालय से भूगर्भ विज्ञान में एम.टेक. की उपाधि प्राप्त कर, तपोनिष्ठ आचार्य श्री विद्यासागरजी के आध्यात्मिक आलोक में, अपनी अविवाहित युवावस्था में, गृह त्यागकर दीक्षा अंगीकार कर ली थी| वीरेन्द्र कुमार ने नया नाम पाया था, क्षमासागर| ग्रहस्थावास्थ में आप घर भर के लाडले थे| जीवन में न कहीं निराशा थी, न हताशा| न ही कोई असफलता,न कोई विरक्तिप्रेरक कटु प्रसंग| स्वेच्छा और स्वप्रेरणा से आत्मकल्याण की और आप प्रवृत्त हुए थे |
वीतरागी मुनि के जीवन और चर्या ने उन्हें ऐसे प्रभावृत्त से मंडित कर दिया है, कि उनका प्रथम श्रेणी का कवी-व्यक्तित्व, दूसरी पंक्ति में कहीं बैठा मिलता है| कविता का संसार उनकी भी प्राथमिकता नहीं है, पर उनकी प्रतिभा में कविता ऐसी समाई है कि वह अप्राथमिक बन जाने पर भी, उनकी अभिव्यक्ति को समृद्ध करती हुई, पाठक को कभी भावविभोर,कभी उद्वेलित और प्रायः आत्मालोचन कि और प्रवत्त करती हुई, उससे ऐसा सम्बन्ध बना लेती है, कि वह उससे बन्ध जाता है| अंतःकरण को विस्तार देते हुए उनकी कविता, पाठक के मन का परिष्कार करती है |
 (द्वारा:प्रोफेसर सरोजकुमार, 'मै तुम्हारा हूँ' 'से साभार)

पीड़ा
जाने कब किसने जंगल में
आग लगा दी होगी-
वृक्ष झुलस गए
 पत्ते सब जल गए
और नीचे उग आई घास
सहम कर काली पड़ गई थी |
पत्र-विहीन, पक्षियों की
चहचहाहट से रहित,
शून्य में ताकते वृक्ष
और गहरा सन्नाटा |
कितनी सघन होगी
उनकी अनकही  पीड़ा
मैं सोचता रहा
और सोचता ही रह गया |

Read more poetries of Muni Shri Kshamasagarji in next posts
(visit maitree samooh's webpage: http://www.maitreesamooh.com/)

Wednesday, March 17, 2010

CM: a dirty fellow


"bundle bundle lots of notes
Maya wearing rose of crores
flowers of the special garden
green in colour,printed thousand
Congress saying blot on demo (democracy)
SP's stance:CM,is a dirty fellow
NDTV, times and IBN
counting money without a bargain
IPL showing sixes and fours
BSP showing power-force
papa telling truth to baby
eating sugar,a crime is heavy"

Its totally by Mayawati, of Mayawati, and for Mayawati in U.P, an embarrassing situation for the public.The electorates in the attire of helmsman, are embroiled with greed from within.Though I have no chance to a chairperson of any particular party being gifted with a garland of notes or diamond but a CHIEF MINISTER-(of an underdeveloped state)-'s utter involvement in such abominable act is digraceful.
Defying to everyone she retains her coveted corner of the power and in herself a law.Hits 9th position in the list of top 10 politicians.Entitled HEARTLAND QUEEN.(reference:India Today)
It pains me alot that my countrymen vote not proven fruitful to them.And why to say the present act, a blot on democracy.....there is nothing as such....its all happening quite openly which used to happen under the table before.I condemn this and appeal that let it not be a political issue but above all compulsions one should give some account to the individual's accountability and reliability.
This Tragedy of 'Republic of India' is that Gandhi is alive on currency but the holders of that themselves kill him every minute

Saturday, March 13, 2010

IAS:Indian Atrocious Services

Nehru said,
"CAUSE OF INTELLECTUAL AND CULTURAL DECAY LIES IN THE HIDE-BOUND BUREAUCRATIC AND DESPOTIC SYSTEM OF GOVERNMENT WHICH FLOURISHES IN INDIA )
Though very highly reputed section is IAS but the deeds of it are not so worth.Last month the barehanded caught IAS couple(Mr. and Mrs. Joshi) of Madhya Pradesh in offence of corruption bares our bureaucracy.This is not one case that came in light instead we have many and many which are still in dark.I won't go on statistics because which number does India get for corruption and what amount does Indian Economy holds black is of no concern, what matter are human values!!!!!What has happened to our minds?So much greed....,don't talk about the next generation, the dwellers of the great ascetic and religious nation India have fix deposits for the 10th generation too.
We talk about transparency and inclusion, let us first examine that do these words can be spelled by the culprits or not.And this should also be decided that who is the culprit.....we, officers, leaders, alas!! system it is....the hell unaccountability and what is the reason secrecy,.. concealment....,even the other authority doesn't know where the respective person is indulged in.We have RTI but out of 125 crore how many know to use it,how many use it and how many do not have to face what one activist from pune faced??????May the situation is not very desolating as some optimist might say but I would like to put one question mark that even a single bad fish can ruin the pond to that we already have whole pond ruined then what remains to see light for.Once I talked to one retired IAS officer he said "no collector can be sure about the orders that come from top",this lets to leave the later grades,when the highest authority of district is vague,all chapters solely get closed.One thing more,why only IAS? We have other options too but why the 'label'is heavy over efficiency and competency.
What is the fact of matter is solution!!!!whether we are in position to find any solution for this or just as an another story this been written for entertainment.On this, the proposed solutions need to be analysed and the new points should come from the counter side i.e ours'(public,inclusion in reall sense).........an incomplete story

Thursday, March 11, 2010

my first radio-speech

though a bit incomplete here but recorded full,may considered as a budding orator's effort-my first recording in ALL INDIA RADIO and below is my speech..........the experience was great with program coordinator Mr. Rajput.Here have tried to put a simple explanation of complex nuclear reaction.Read it before going to "123" deal and listen it on 31st march 2010 at 5:30 pm........
"विज्ञान की उपलब्धियों में से एक है-नाभिक विज्ञान-वस्तुतः यह नाभिक के मौलिक-अंशों और व्यवहार का अध्ययन है,जिसे नाभिक-भौतिकी भी कहा जाता है| इसकी उपयोगिता बहुधा ऊर्जा और सैन्य क्षेत्र में ही समझी जाती रही है किन्तु अन्वेषणों से इसके विस्तीर्ण उपयोगों का पता चला चुका है, जिन्हें व्यवहार में भी लाया जा रहा है| ऐसे ही कुछ क्षेत्र हैं-चिकित्सा, जिसमें की न्यूक्लिअर दवाओं,कैंसर के लिए प्रयुक्त रेदिएशन्स,मेग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग प्रचलित हैं, द्रव्य-अभियांत्रिकी एवं पुरातत्व| वर्तमान में ऊर्जा-सवरक्षण एवं सवर्धन पर अधिका-धिक् जोर दिया जा रहा है| ऐसे में नाभिक-ऊर्जा एक विकल्प के रूप में कुछ देशों में पहले से ही प्रयोग में है और इस पर अभी भी अनुसंधान लगातार जारी है| इसी कारण ऊर्जा के इस स्रोत की समझ अनिवार्य हो गई है|
इस क्षेत्र का इतिहास भी रोमांचक एवं लाक्षणिक है|अणु के पश्चात् परमाणु का अस्तित्व 'जे-जे थॉमसन' द्वारा एलेक्ट्रोंन कि खोज के बाद पहली बार चिन्हित हुआ| बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में भौतिकविदों ने अल्फा,बीटा और गामा रेडिएशन का पता भी लगा लिया| वर्ष १९०५ में अल्बर्ट आइंस्टीन ने तत्व-ऊर्जा सद्रश्ता का सूत्रवार वर्णन प्रतुत किया| इससे बेक्क्येरल एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा रेडियोएक्टिविटी पर जारी अनुसंधान को भी मदद मिली| १९११ में अर्नेस्ट रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की| और वर्ष १९३२ में जेम्स चेडविक द्वारा नेयुटरोंन की खोज के पश्चात अणु की सर्वमान्य संरचना सामने आई|इसके अनुसार अणु के मध्य में न्युक्लिअस अर्थात नाभिक होता है जिसमे धनात्मक चार्ज वाले प्रोटोन और बिना किसी चार्ज वाले न्युटरोंन होते हैं और इसके बहार नियत-ऊर्जा घेरों में रिडात्मक चार्ज वाले इलेक्टरोंन चक्कर लगाते हैं| बाद की व्याख्याओं से नाभिक-बल का ज्ञान हुआ जिससे समान चार्ज वाले प्रोटोन न्युक्लिअस में स्थाईत्व से रहे आते हैं| यहाँ रेडियोएक्टिविटी की प्रक्रिया भी जान लेना उचित है| इस ह्रास प्रक्रिया में अस्थिर आणविक-नाभिक-ऊर्जा एवं कणों का निस्तार करते हैं|इसका आविष्कार १८९६ में हेनरी बेक्क्येरल ने किया|वर्तमान में नाभिक-भौतिकी को जिस विकसित रूप में हम देख रहे हैं,उसका श्रेय जाता है इसके जनक एनरिको फ़र्मी को जिन्होंने वर्ष १९३४ में कृत्रिम नाभिक-संयंत्र बनाया और सफलता पूर्वक उसका क्रियान्वन भी हुआ| नाभिक संयंत्र चर्चा में जितनी सहजता से कहा जा सकता है उतना ही कठिन उसका क्रियान्वन है|अत्यधिक विषम परिस्थितयों में कोई नाभिक प्रक्रिया घटती है और जो ऊर्जा मानव कल्याण के लिए प्रयुक्त होना है वह सिर्फ एक गलती के कारण उसका सर्वनाश करने में भी सक्षम है| दो प्रकार की नाभिक प्रक्रियाएँ होती हैं-पहली है फिशन और दूसरी फ्यूशन अर्थात विभाजन एवं समायोजन|न्यूक्लिअर फिशन वह नाभिक प्रक्रिया है जिसमे अणु अपने से छोटे अणुओं में विभाजित होता है, और किरणें,बहुत से छोटे कण और बहुत अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है|वहीँ न्यूक्लिअर फ्यूशन छोटे अणुओं के समायोजन से बड़े अणु के बनने की प्रक्रिया है किन्तु इसे प्रारंभ करने में बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है फिर उतनी ही अधिक ऊर्जा उत्पन्न भी होती है|येही प्रक्रिया तारों और उन्हीं में से एक हमारे सौरमंडल के केंद्र सूरज में ऊर्जा का कारण है| अव्यवहारिक विकल्प होने की वजह से इसका कोई उपयोग नहीं है किन्तु इस पर अन्वेषण सतत चल रहा है|न्यूक्लिअर फिशन में उपयुक्त द्रव्य अर्थात ईंधन का बड़ा महत्त्व है| न्युटरोंन से टक्कर पर प्रारंभ होने वाली इस प्रक्रिया में ऐसे द्रव्य प्रयोग में लाये जाते हैं जो फलस्वरूप न्युटरोंन को जन्म दें, जिससे की नाभिक प्रक्रिया की स्व-स्थिर एवं स्व -चालित श्रंखला प्रारंभ हो सके| जो संयंत्रों में नियंत्रित ऊर्जा और अस्त्रों में अनियंत्रित एवं भयावह ऊर्जा की कारक है| नाभिक-ईंधन की कोई मात्र में उतने ही मात्र के किसी पदार्थ से दस लाख गुना अधिक शक्ति होती है| उपयुक्त ईंधन को विभाज्य-ईंधन भी कहा जाता है| प्रायः युरेनियम-२३५ एवं प्लूटोनियम-२३९ का प्रयोग ही इस ईंधन के रूप में होता है|
युरेनियम एक श्वेत धातू है| इसमें प्रोटोंस की संख्या ९२ होई है| और न्युटरोंस की संख्या प्रायः १४३ और १४६ होती है| युरेनियम प्रकृति में पाए जाने वाले पदार्थों में दूसरा सबसे भारी पदार्थ है| इसका व्यवसाइक निस्सारण युरानिते( uraninite ) जैसे खनिजों से किया जाता है| युरेनियम का क्षरण बहुत धीरे होता है, यु-२३५ की हाफ-लाइफ ७०४ मिलीओंन वर्ष होती है| युरेनियम का आविष्कार वर्ष १७८९ में मार्टिन हेनरिच ने किया| जिन्होंने इसका नाम युरेनस गृह के नाम पर रखा| नाभिक-ऊर्जा संयंत्र में युरेनियम के प्रयोग से पहले उसका शोधन किया जाता है अर्थात ईंधन में युरेनियम की मात्र को बाध्य जाता है जिस प्रक्रिया को एनरीचमेंट ऑफ़ फ्यूल कहा जाता है|
युरेनियम के संपर्क में आने से गुर्दों,दिमाग,जिगर और ह्रदय की सामान्य क्रियाओं पर प्रभाव पड़ता है|
नाभिकीय ऊर्जा संयत्र की रचना भी लाक्षणिक होती है| जिसके सभी अंग महत्तवपूर्ण होते हैं| एस संयंत्र में ही नाभिकीय प्रक्रिया की श्रंखला प्रारंभ,नियंत्रित एवं सतत क्रियान्वित होती है| इसका सबसे महत्वपूर्ण उपयोग विद्युत् उत्पादन है और जहाज़ों में भी अब नाभिकीय ऊर्जा का प्रयोग होने लगा है| एन संयंत्रों के मुख्या अंग हैं रेअक्टोर,फ्यूल-रोड्स,मोडरेटर,कण्ट्रोल-रोड्स,कुलांट और turbine |
रेअक्टर में धीमी गति का न्युटरान जैसे ही यु-२३५ से टकराता है नाभिक प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है और तीव्र गति के न्यूट्रान निकलते हैं जिनकी गति धीमे करने के लिए माडरेटर होता है( graphite powder ). कण्ट्रोल रोड्स का काम न्यूट्रान की गति नियंत्रित करना होता है| एस प्रक्रिया में उत्पन्न ऊर्जा से भाप बनती है और वो turbine को चलती है जिससे नाभिक की ऊर्जा विद्युत् में परिवर्तित होती है|"