Thursday, July 29, 2010

Slipped tongue panic

A lot many hours have passed but still I am shivering with fear… this incident will remain etched on my memory throughout my life. Someone has aptly said that language is easy to learn but its use is crucial. There is nothing unusual in having talk with people traveling with you in a train but this time it wasn’t. My uncle, whom I was accompanying on one tour made such a statement that no normal person could bear and remain idle to protest. Our train coach had substantial number of Muslim travelers. I observed them performing their holy rituals, even in train, at particular time intervals. They were looking very much particular about that stuff. I was just an observer till my uncle struck talk to one ‘bhaijaan’. My uncle told him about one internationally famous ‘Taj-baag’ (dargaah) in Nagpur but what he uttered next was nothing less than poison - he addressed one area of Nagpur rich in minority demographics as ‘chota Pakistan’. I was gazing outside as Nagpur was at distance of 15 minutes, his words drove me towards him like anything and I just looked at him with disappointment and frown. He then tried to console and it was actually requisite as no one hears any derogatory remarks over community that it belongs to. That ‘bhaijaan’ called him on his seat, my uncle sitting at a distance 0f 3-4 feet from him was speaking all this rubbish, I think he was well aware of uncle’s words and ruckus that those could create. He then explained him that how his religion being detracted and their people too but his knowledge about all religions is so worthy and this must be the only reason behind his tolerance. Those 15 minutes were like sitting on blaze. My heart beats raised and my face paled with fear. I knew nothing despite to get down from train as early as possible though the man was kind and witty enough to tackle the situation but I was not sure about my uncle who I am sure would have created panic with his tongue slipped again………..

Friday, July 2, 2010

फुरसती ज्ञान

गाँव भी अब फाईव-स्टार हो रहे हैं | शहरी विकास की चकाचौंध में कब गावों की मासूमियत और सहजता खो गई पता ही नहीं लगा | खेतों में हार्वेस्टर और ट्रेक्टर और किसानों के घरों के आगे खड़ी महँगी गाड़ियां भारत उदय की तस्वीर हैं या झूठा आभास, है तो खैर समझ से परे पर गांव समृद्ध हुए हैं इसमें कोई संदेह नहीं | यह कोई कहने की बात नहीं अपितु हम सभी के समझने की बात है कि आज कि संभ्रांत और विकसित सभ्यता के आधार में हमारी सहजता और संवेदनाओं की कब्र हैं | थ्री-डी और थ्री-जी की असीमित क्षमता ने हमारे एयर-कंडीशंड, आलिशान कमरों तक पनघट की हाई-डेफिनेशन तस्वीर तो पहोंचा दी है पर अविरत बहती नदियों का कल-कल और नीर का निर्मल स्पर्श इतहास हो गए हैं | पनघट पर पानी भरती महिलाएं और जंगलों में दौड़ते चरवाहे माइनोरिटी में आ गए हैं | उन्हें देखना भी यदि पर्यटन का हिस्सा माना जाये तो आश्चर्य नहीं क्यूंकि कुछ ही स्पेशल-झोन्स होंगें जहाँ ये प्रजाति मिलें | हाई-टेक हुए देहात में टेप-वाटर ने बड़ी धूम मचाई है |

दिमागों में निजता का कैसा विकिरण उत्पन्न हुआ है की पड़ौसी की मौत की खबर उसकी बरसी पर लग जाये तो खैर | आर्थिक विकास ने जीवन के मायने ही बदल दिए हैं | हम-आप बात नहीं करते पर घंटों किसी ऐसे आदमी से चैट करते हैं जिसे न कभी देखा और कभी तो उसके होने पर ही शक होता है | जैसे दुनिया सिकुड़ी है उसी अनुपात में आदमी की विचार-शैली एवं मानसिक वृत्त भी संकीर्ण हुआ है | गावों की चौपालें, हंसी-ठिठोली, मान-मनुहार कहाँ गए तो पता नहीं ? शहरों का अपना मिजाज़ है, मेट्रो में सफ़र करने वाले आज की नहीं कल की फ़िक्र में हैं, मेडिकल बीमें और लाइफ इंश्युर्ड करवाई जा रही है ; मज़ाक देखिये लोग मौत की ग्यारंटी ले रहे हैं |
मेरा विरोध न शहरी विकास से है और न ही गावों की समृद्धि से, मेरा आशय तो केवल मनुष्य से है और ख़त्म होती जा रही मानवता से | भारतीय गांव आत्म-निर्भरता का प्रतीक हैं और शहर अव्यवस्था और संघर्ष का, यही कारण है कि अक्सर हम गांव और शहर का उदाहरण ले कर दो विचित्र और भिन्न जीवन-शैलियों की चर्चा करते हैं | बढे हुए विलासिता के साधन यदि विकास हैं तो क्या मानसिक शांति और संतोष की  कीमत पर नहीं ? अपनी सभ्यता को ख़त्म करने के साधन जुटा लेना क्या विकास है ? ऐसे अनेकों प्रश्न हैं और अनेकों उत्तर किन्तु न तो कोई प्रश्न पूछता है और न ही उत्तर दिए जाते हैं | आज का सोफिसटीकेटेड समाज चुप रहना और अपना काम करना बेहतर समझता है | हम सभी के जीवन में कुछ उद्देश्य है किन्तु उद्देश्य जीवन का अर्थ नहीं; जीवन का अर्थ उसे जीने में है | अपने मित्र की यदि बिन मांगी सलाह मानें तो अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय जीने के लिए भी निकालें | अपनें मित्रों के साथ, परिचितों के साथ अपनी संवेदनाएँ बाटें और कुछ पल के लिए ही सही सहज हों और अपनी चुप्पी तोड़ें |